Md Bismil | ActorCV

मोहम्मद बिस्मिल का परिचय :- नाम:- मोहम्मद बिस्मिल शिक्षा :- M.Sc (ZOOLOGY) राजनीति पार्टी:- छात्र राजद पद :- जिला अध्यक्ष सह जिला प्रभारी, छात्र राजद छात्र संघ सदस्य , एम.एल आर्य महाविद्यालय (कसबा ) पिता:- मोहम्मद मोबीन आलम मोकीमी पेशा :- शिक्षक माता:- बिल्कीश खातुन पेशा:- आंगनबाड़ी सेविका मोहम्मद बिस्मिल ( MD BISMIL) की पैदाइश 5 फरवरी सन् 2003 शुक्रवार को जिला पूर्णिया के अमौर प्रखण्ड के गाँव सहनगाॅंव ( बिहार) में हुआ | मोहम्मद बिस्मिल के पिता का नाम मोहम्मद मोबीन आलम मोकीमी हैं और माता का नाम बिल्कीश खातून हैं | पिता पेशा से शिक्षक हैं और माता पेशा से आंगनबाड़ी सेविका हैं | बिस्मिल दो भाई हैं जिनमें से बड़े बिस्मिल और छोटे भाई का नाम बुलंद अख्तर हैं| बिस्मिल की शुरुआती शिक्षा उसके गाँव के एक सरकारी स्कूल में हुई थी | चौथी कक्षा में बिस्मिल ने अपना नामांकन मध्य विद्यालय डिहिया ( जलालगढ़) में करवाया | आठवीं कक्षा पास करने के बाद बिस्मिल ने हाई स्कूल की शिक्षा एकम्बा हाईस्कूल (जलालगढ़) से प्राप्त की | दसवीं कक्षा में अच्छे अंक से साथ बिस्मिल ने बारहवीं कक्षा में एस.एन.एस.वाइ कालेज रामबाग (पूर्णिया) में दाखिला लिया | ग्रेजुएशन में पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले एम.एल आर्य कालेज में नामांकन करवाया | बिस्मिल को राजनीति में रूचि बचपन से ही थी पर राजनीति की शुरुआत क्लास दसवीं में हो गई थी | परंतु बिस्मिल बारहवीं में सबके सामने एक छात्र नेता के रूप में निखर के आए | एक-एक सिढी चढ़ कर बहुत ही कम समय में जिला उपाध्यक्ष बने फिर बिस्मिल के छात्र हितों और समाज हितों के काम को देख कर छात्र राजद द्वारा विश्वविद्यालय का महत्वपूर्ण पद पूर्णिया विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष पर मनोनीत कर दिया गया | अभी वर्तमान में छात्र राजद के जिला अध्यक्ष सह जिला प्रभारी व छात्र संघ सदस्य , एम.एल आर्य महाविद्यालय (कसबा ) है | आज मोहम्मद बिस्मिल का नाम पूर्णिया में परिचय का मोहताज नहीं हैं| बहुत ही कम समय में बिस्मिल ने अपने मेहनतों व जज्बातों से पूरे पूर्णिया प्रमंडल में छा गए जिसके काम को देखकर बिस्मिल को युवा अधिकार एकता मंच के द्वारा पूर्णिया प्रमंडल अध्यक्ष भी मनोनीत कर दिया गया| कोविड-19 के दौरान एक ऐसा समय आया था जब चारों ओर बहुत तेजी से कोरोना फैल रहा था कोई किसी के मदद को आगे नहीं आ रहा था तब मोहम्मद बिस्मिल ने अपने पूरे टीम के साथ कोरोना काल में मुफ्त में आक्सीजन, अस्पताल में बैड, दवाई, मरीजों के लिए ब्लड की व्यवस्था और खाने की व्यवस्था सब बिस्मिल और उसके टीम द्वारा सिर्फ पूर्णिया ही नहीं बल्कि पूरे सिमांचल में मुफ्त में पहुँचाया गया जिसके नेक काम को देखकर बिस्मिल को "चार कदम वेलफेयर एसोसिएशन" के तरफ से सम्मानित किया गया | जब बिस्मिल से एक पूछा गया कि अब आपके आगे की रणनीति क्या हैं तो बिस्मिल ने इसपर कुछ खास जवाब नहीं दिया सिर्फ कहा कि मंजिल बहुत दूर हैं बस कोशिश जारी हैं | बिस्मिल को आप निम्न माध्यम से FOLLOWED भी कर सकते है FACBOOK https://www.facebook.com/md.bismil.9659 Facebook page https://www.facebook.com/मोहम्मद-बिस्मिल-109083190881080/ Twitter followed https://twitter.com/MDBISMIL3?t=WA2PtSalEa16UtnAOEdR_w&s=09 Instagram @mdbismil1 कुछ तस्वीरे जो राजनितिक सम्बन्ध में BISMIL के आगे बढ़ते कदम

Loading...
Md Bismil

Photos

Built with ActorCV

Md Bismil

© 2025 All rights reserved